दवा लेने गयी युवती बाइक के धक्के से हुई घायल
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत मालव-पिटोखर की निवासिनी एक युवती दवा लेने जाते समय मोटरसाईकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल युवती की माँ ने बुधवार थाने में अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा न्यायोचित कार्यवाही की माँग की है।
उक्त गाँव निवासिनी चानमती देवी ने दी गयी तहरीर में उल्लेख किया है कि मंगलवार को शाम 4 बजे के आसपास वह अपनी पुत्री साधना यादव के साथ मुहम्मदाबाद गोहना स्थित प्रेमा हॉस्पिटल पर दवा लेने जा रही थी। इसी बीच मऊ की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा बाइक संख्या यूपी54AM/8458 के अज्ञात चालक ने मेरी पुत्री को धक्का मार दिया और मऊ की तरफ ही फरार हो गया। इस दुर्घटना में मेरी पुत्री साधना को गंभीर चोटें आई हैं।
Post a Comment