करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न गाँवो में भारत माता के जयकारे के मध्य संकलित किया गया मिट्टी और अक्षत
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को किया गया याद
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहाँ, शमशाबाद, याकूबपुर, नेवादा आदि गाँवो में शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अक्षत व माटी का संकलित किया गया। इस अवसर गगनभेदी नारों से आकाश गुंजायमान रहा।
ग्रामपंचायत करहाँ में बाजार से शुरू हुआ यह क्रम संत गणिनाथ धर्मशाला होते हुआ गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। इस बीच भूतपूर्व सैनिक नागेन्द्र सिंह और हरेन्द्र सिंह के घर जाकर उनके देश के प्रति योगदान को सलाम किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ग्रामप्रधान पूनम जायसवाल, सचिव एस.के. लाल श्रीवास्तव एवं रोजगार सेवक विद्या भारती ने किया। ग्रामवासी शकुन्तला देवी, अंजनी तोमर, सुनील सिंह, पूनम सिंह, पूर्व प्रधान सुशीला देवी, विजय कुमार, मधुबाला देवी, त्रिवेणी प्रजापति, गीता देवी, विनोद गुप्ता, सुलेखा मौर्य आदि दर्जनों लोंगो के घरों से शुभ अक्षत और माटी को कलश में संकलित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि श्यामबिहारी जायसवाल, पंचायत सहायक नीरज मद्धेशिया, सफ़ाईकर्मी मुन्नी देवी, सीता देवी सहित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक विमला सिंह, पूर्णिमा सिंह, सोनी वर्मा सहित सैकड़ों बच्चों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए जयकारे लगाए।
याकूबपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय उमराव सिंह एवं अमर शहीद स्वर्गीय अनिल कुमार सिंह की स्मृतियों को नमन करते हुए कलश यात्रा की शुरुआत हुई। जिसमें गाँव के विभिन्न घरों से अक्षत व मिट्टी का शुभ कलश में संकलन किया गया। इसमें ग्रामप्रधान प्रतिभा सिंह, प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रीनिवास सिंह, दयाशंकर, संजय कुमार आदि ने सहभागिता निभाई।
शमशाबाद में ग्रामप्रधान गीता यादव, प्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव, सचिव जसवन्त यादव, पंचायत सहायक अनुराग कश्यप एवं रोजगार सेवक दिनेश कुमार सरोज के नेतृत्व में अक्षत संकलित किया गया। यादव बस्ती से शुरु हुआ यात्रा का क्रम अमृत सरोवर पर जाकर समाप्त हुआ। इस बीच भूतपूर्व सैनिक शिवकुमार यादव, राजकुमार यादव एवं बृजवासी विश्वकर्मा के घर पहुँचकर उनके देश के प्रति योगदान के लिए कृतज्ञता प्रकट की गई।
ग्रामपंचायत नेवादा में भूतपूर्व सैनिक रामबली यादव के घर से शुरू हुई अक्षत संकलन यात्रा सम्पूर्ण गाँव से होती हुई पंचायत भवन पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा का नेतृत्व ग्रामप्रधान इन्द्रराज यादव एवं सेक्रेटरी शिवकुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अरविन्द कुमार, वकील यादव, सोहन राम, रामाश्रय, जितेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार, प्रमोद यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस बीच उपस्थित महिला-पुरुष एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चे बैनर, पोस्टर और झण्डा लेकर चल रहे थे तथा वंदेमातरम, भारत माता की जय और मेरी माटी मेरा देश के नारे लगा रहे थे।
Post a Comment