मारपीट की घटनाओं में तीन महिला समेत चार लोग घायल



मारपीट की घटनाओं में तीन महिला समेत चार लोग घायल


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत दो स्थानों पर नाली पाटने और जमीन कब्जाने के घटनाक्रम में हुई मारपीट में तीन महिलाओं समेत कुल चार लोंगो के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें गुरुवार को कुल 7 लोंगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

पहला मामला तुलसीपुर कुड़वा गाँव का है जहाँ पीड़िता मंशा देवी पत्नी रामचन्द्र राम के घर के सामने मुकदमा चल रहे सार्वजनिक भूमि पर विपक्षीगण कब्जा करने लगे। विरोध करने पर माँ और बेटे आदित्य को आरोपित ग्रामवासी विपिन, सचिन व कंचन ने मारपीट कर घायल कर दिया।

दूसरा मामला कस्बे के बरईपुर मोहल्ले का है जहाँ पीड़िता गुंजा यादव पुत्री रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद में विपक्षीगण सुनील, अजय, सीमा व पूनम के द्वारा मिलकर नाली पाटी जाने लगी। विरोध करने पर पीड़िता औऱ उसकी माँ को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

उक्त दोनों मामलों में आरोपितों के विरुद्ध गुरुवार को दोपहर में मुकदमा पंजीकृत कराके न्यायोचित कार्यवाही की माँग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post