पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, उड़े परखच्चे, बाल-बाल बच्चा परिवार
करहाँ, रानीपुर, मऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आए दिन हादसों का गवाह बनता जा रहा है। रविवार शाम गाज़ीपुर से लखनऊ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इसमें सवार परिवार बाल-बाल बच गया।
मऊ जिले के रानीपुर थानांतर्गत शमशाबाद-याकूबपुर अंडरपास के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 272 किमी की लोकेशन पर गाजीपुर से लखनऊ जा रही कार नम्बर UP61AD3123 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
दरअसल दो कारों पर सवार गाजीपुर के गजानन पांडेय का परिवार लखनऊ की तरफ जा रहा था कि शाम करीब 5:00 बजे के आसपास उक्त स्थान पर आपस में दोनों कार नजदीक आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पहले बीच वाले डिवाइडर से टकराई, पुनः किनारे की रेलिंग में जाकर टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक पुरुष, एक महिला और उनके एक पुत्र व पुत्री बाल-बाल बच गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डरे सहमें परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सचल दस्ते को बुलाकर घटना की जानकारी दिया।
Post a Comment