श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज तैयारियां जोरों पर, तैयारियों पर बारिश ने खलल डाला



श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज तैयारियां जोरों पर, तैयारियों पर बारिश ने खलल डाला


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के विभिन्न स्थानों, गृहस्थ समूहों एवं मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि मंगलवार शाम को आई तेज हवा के साथ बारिश ने तैयारी में जरूर खलल डाला है। गृहस्थ जन बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे जबकि साधुजन गुरुवार को श्रद्धापूर्वक भगवान योगेश्वर का जन्मोत्सव मनाएंगे।

क्षेत्र के देवलास स्थित राधा कृष्ण मंदिर, कोठिया स्थित राम जानकी मंदिर, भदीड़ स्थित शिव मंदिर मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के राधाकृष्ण मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, रोडवेज स्थित शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर, बरहदपुर कुटी स्थित राधाकृष्ण एवं राम जानकी मंदिर, मलहिया कुटी, सुरहुरपुर स्थित राधाकृष्ण एवं रामजानकी मंदिर, करहाँ स्थित क्षीरसागर मंदिर, करहाँ बाजार स्थित शिव मंदिर नगपुर स्थित रामजानकी मंदिर, शमशाबाद स्थित स्वयंभू शिव मंदिर, सुल्तानीपुर स्थित राम जानकी मंदिर, मालव स्थित ठाकुर बाबा रामजानकी मंदिर, देवरिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर, सद्धोपुर एवं भाँटी स्थित सिद्धेश्वर नाथ व गौरीशंकर मंदिर सहित अनेक देवालयों एवं गृहस्थ परिवार के समूहों के मध्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। हालांकि साज-सज्जा, लाइटिंग एवं भजन-कीर्तन और पूजन की तैयारियों में मंगलवार की शाम हुई बारिश मने जरूर खलल पैदा किया है लेकिन भक्तों का उत्साह कायम है।

जैसा की करहाँ स्थित पण्डित दिवाकर तिवारी उर्फ अमित बाबा ने बताया है कि बुधवार को ही मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र एवं अष्टमी तिथि मिल रही है। इसलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत एवं जन्मोत्सव मनाने की सर्वोत्तम तिथि बुधवार को ही है। जबकि वैष्णवजन गुरुवार 7 तारीख को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाएंगे। विभिन्न थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की जो परंपरा चली आ रही है, वह गुरुवार को मनाई जाएगी। क्योंकि पुलिस प्रशासन बुधवार को जन्माष्टमी के ड्यूटी में तैनात रहेंगे। कोतवाली परिसर मुहम्मदाबाद गोहना, थाना रानीपुर, थाना चिरैयाकोट आदि के परिसर स्थित मंदिरों में धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व अगले दिन मनाया जाएगा। वहाँ भी तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post