बेहद मिलनसार, हँसमुख एवं सहयोगी स्वभाव के थे मेरे पति
अपने 48 वर्ष की अल्पायु में हजारों विद्यार्थियों को शिक्षादान देकर कामयाब बनाने वाले मेरे पति स्वर्गीय अजय कुमार सिंह गुड्डू बेहद मिलनसार एवं सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे। समाज के हर एक वर्ग से दुआ-सलाम, हाल-चाल एवं प्रेम-व्यवहार रखने वाले अत्यंत फुर्तीले शरीर के मालिक हमेशा लोंगो के सुख-दुःख में सहयोग के लिए तत्पर रहते थे।
सबका ध्यान रखने वाले व्यक्ति का यूं अल्पायु में अपने ही परिवार को अनाथ करके चले जाना बेहद पीड़ादायक है। दो निराश्रित बच्चों को लेकर जीवन के इस कठिन डगर में हर पल उनकी कमीं महसूस हो रही है। पहली बार पितृपक्ष में श्राद्ध-तर्पण के अवसर पर उनकी पुण्यस्मृतियों को भावपूर्ण नमन एवं अश्रुपर्ण श्रद्धासुमन।
शोकाकुल पत्नी मीरा सिंह व पुत्रगण-अवनीत & रजनीश सिकंदरपुर-मऊ
Post a Comment