सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान भव स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पूनम सरोज ने मरीजों को किया जागरूक
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े के क्रम में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद गोहना में आयुष्मान भव स्वास्थ्य परीक्षण मेले का आयोजन हुआ जिसमें 58 मरीजों की जाँच कर दवाएं दी गयी। मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने उपस्थित मरीजों एवं नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जागरूक किया।
उक्त मेले का शुभारंभ अधीक्षक दिनेश चंद्रा की अध्यक्षता में भाजपा नेत्री और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज ने किया। संचालन सुजीत कुमार गौतम ने तो धन्यवाद ज्ञापन भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने किया।
मुख्य अतिथि पूनम सरोज ने कार्यक्रम में बताया कि आयुष्मान भव योजना के तहत अब पात्र गृहस्थी के 6 यूनिट से अधिक राशन कार्ड धारकों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ सरकार देगी। साथ ही कहा कि अब गाँवों के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर शनिवार को आयुष्मान मेला लगा करेगा। इससे मरीजों को अपने गाँव-घर में ही स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं मिल सकेंगी। आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अधिक से अधिक पात्र लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महत्वाकाँक्षी योजना का लाभ प्राप्त करें।
स्वास्थ्य परीक्षण मेले को विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. उमेश सरोज एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा ने भी संबोधित किया। सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार यादव ने इस मौसम में हो रही बीमारियों के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में उपस्थित लोंगो को जानकारी दी। इस अवसर पर अनेक चिकित्सकों की टीम ने 58 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक औषधियाँ वितरित कीं।
स्वास्थ्य मेले में मुख्य रूप से ओमकार सिंह मुन्ना, एबादुल्लाह अंसारी, धर्मेन्द्र सिंह, अबुल फैज खान, डा. विजय कुमार गुप्ता, डा. सरोज वी. प्रसाद, डॉ. माला, डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. सारिक, राम कुँवर यादव समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी, आशा बहुएं, मरीज एवं क्षेत्रीय महिला-पुरुष नागरिकगण उपस्थित रहे।
Post a Comment