दो साल से अधूरा पड़ा पानी टंकी का काम, ग्रामीण क्षुब्ध



दो साल से अधूरा पड़ा पानी टंकी का काम, ग्रामीण क्षुब्ध

जंग लगा खुला बोरवेल दे रहा दुर्घटना को दावत

पाइलाइन के गड्ढों से आज भी कई रास्ते ख़स्ताहाल

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड अन्तर्गत शमशाबाद गाँव में लगभग दो साल से बोरिंग करके पानी की टंकी का काम विभाग द्वारा रोक दिया गया है। खुला बोरवेल निरंतर दुर्घटना को दावत दे रहा है। काफी दिन से निर्माण की गुहार लगा रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने शुक्रवार को टंकी स्थल पर प्रदर्शन कर इसके शीघ्र निर्माण की माँग किया है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव के मुताबिक सन 2021 के अंतिम समय में गाँव में जल निगम के टैंक के लिए बोरिंग हुई। ग्राम पंचायत की सभी ग्राम सभाओं में पाइप बिछाने का काम भी जोर-शोर से हुआ। इससे बहुत सारे रास्ते खोद दिए गए। इसमें से कुछ रास्ते आज भी ख़स्ताहाल हालत में छोड़ दिये गए हैं। जबकि तबसे लेकर अबतक पानी टंकी का निर्माण पूरा नहीं किया गया। मौके पर जंग लगा खुला बोरवेल देखा जा सकता है, जहाँ कभी भी किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामप्रधान गीता यादव और प्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव का कहना है कि उनके द्वारा इस बाबत कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

शुक्रवार को दोपहर बोरवेल स्थल पर क्षुब्ध ग्रामीणों ने विरोध जताया एवं अधूरे पड़े कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने की गुहार लगाई। इसमें रामआशीष, हरिकेश, रमेश, डब्ल्यू, अमरदीप, शिवबचन, श्रीकान्त, रामनारायन, राजेश बारी, शिवनाथ पासी, सतेन्द्र रामजीत, रमजान आदि उपस्थित रहे।

-समस्या की जानकारी नोट कर रहा हूँ। संबंधित कार्यदायी कंपनी में मेनपावर की कमी से काम में देरी हुई है। मैं इसपर सख्त निर्देष जारी करूँगा और खुले बोरवेल को शीघ्र ढकने के लिए निर्देशित करूँगा।

रामदयाल, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post