पेयजल एवं स्वच्छता मेले में ग्रामीणों को किया जागरूक



पेयजल एवं स्वच्छता मेले में ग्रामीणों को किया जागरूक

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के राजापुर ग्राम में शुक्रवार को दोपहर पेयजल एवं स्वच्छता मेले में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसमें जल के बेहतर उपयोग एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरण के लिए एक समिति बनाई गई और उन्हें इसके गुर सिखाए गए।

जल जीवन मिशन की कोऑर्डिनेटर शिवानी पाण्डेय का सहयोगियों सहित ग्रामसभा राजापुर में इस मेले में आगमन हुआ। इनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के जल संचयन के उपाय सुझाये गए। बताया गया कि हमारे देश में पीने योग्य शुद्ध पानी की बेहद कमी होती जा रही है। चूँकि जल ही जीवन है और जल ही कल है, इसलिए जल का संचयन एवं संरक्षण आवश्यक है।

स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शिवानी पाण्डेय ने बताया कि किस प्रकार झाड़ू पकड़ना एवं लगाना चाहिए। उन्होंने गीले एवं सूखे कूड़े की पहचान बताई एवं उसे अलग-अलग रखने पर बल दिया। हाथ धोने और आसपास सफाई रखने के तरीके बताए। मच्छरों से बचाव के उपाय एवं बरसात में पानी के उपयोग की विधि समझाई। कहा कि आगामी दो अक्टूबर गाँधी जयंती के पूर्व एक वृहद स्वच्छता अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इस मेले में ग्रामप्रधान शीला सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बसन्त कुमार सिंह, विभा अनिरुद्ध, अशोक सिंह, मंजू देवी, अमित सिंह, निशा, शकुन्तला देवी, राजकुमार, कृष्णा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post