सप्तदिवसीय गणेशोत्सव का हुआ भव्य समापन, लगे जयकारे



सप्तदिवसीय गणेशोत्सव का हुआ भव्य समापन, लगे जयकारे


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड अन्तर्गत सद्धोपुर में चल रहे सप्तदिवसीय गणेशोत्सव का मंगल गायन, भजन-कीर्तन, अस्त्र-शस्त्र पूजन, अखण्ड रामचरित मानस पाठ, हवन-पूर्णाहुति, भंडारा सहित हर्षोल्लास पूर्वक विसर्जन कार्यक्रम के रूप में भव्य समापन हो गया।

बता दें कि उक्त गाँव के पैतृक निवासी कुछ परिवार कोरोनाकाल में महाराष्ट व गुजरात की कर्मभूमि से वापस आकर यहीं रहने लगे। इन्हीं परिवारों के द्वारा तबसे लेकर अबतक श्रद्धापूर्वक गणेश चतुर्थी से सात दिन का गणेश पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। महाराष्ट्र की परंपराओं और रीतिरिवाजों के अनुसार उक्त परिवार के विभिन्न सदस्यों के साथ अब तो गाँव के अन्य परिवार भी मिलजुलकर भव्य गणेशोत्सव में सहभागिता प्रकट करने लगे हैं। इस कार्यक्रम ने गाँव को एक अनोखे प्रेम एवं भक्ति की डोर में बाँध दिया है।

मंगलवार गणेश चतुर्थी को मंगलमूर्ति विघ्नहर्ता विनायक की स्थापना पूरे विधिविधान से प्रख्यात यज्ञ पुरोहित एवं ज्योतिषाचार्य पण्डित घरभरन महाराज के द्वारा मुख्य यजमान सिंह आकाश अरविन्द के हाथों करवाया गया। तबसे लेकर सात दिन तक नित्य अलग-अलग तिथि को भिन्न-भिन्न पूजन विधि, भोग प्रसाद एवं भजन-संगीत के कार्यक्रम होते रहे। पूरे गाँव के महिला-पुरुष, बुज़ुर्ग और खासकर किशोरवय बालकों की अद्भुत भक्तिमय प्रस्तुतियाँ देखने को मिली। शनिवार से रविवार तक अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ। इसके प्रथम दिवस आयुध पूजन के रूप में गणेश जी के अस्त्र-शस्त्रों का वैदिक़ रीति से अभिषेक अर्चन सम्पन्न किया गया। सोमवार को हवन-पूर्णाहूति, प्रसाद वितरण के साथ, अबीर-गुलाल उड़ाते हुए हर्षोल्लासपूर्वक भक्तों ने भगवान गणपति को अश्रुपर्ण विदाई देते हुए पुण्य सरिता नदी में विसर्जित कर दिया। विसर्जन में देर तक गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस फिर जल्दी आना के जयघोष गूँजते रहे। शाम को पूजन स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हप्तेभर तक गणेशोत्सव में भाग लेने वाले भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व सैनिक राधेश्याम सिंह, आशा रानी महेन्द्र तोमर, सिंह अन्नपूर्णा, हरिकेश सिंह, रामजनम सिंह, संजय कुमार, दुर्गविजय सिंह, रंजना देवी, पारसमणि साधू, प्रवीण राजभर, अजय सिंह, बच्ची देवी, रौशन कुमार, मोनू कुमार, सीमा सिंह, आनंद राज, अंशू पाण्डेय, मीरा देवी, अंशू सिंह, अर्पित तोमर, झलक, झरेला देवी आदि ने सहभागिता निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post