बलिदानी रमाशंकर को नमन, अमृत कलश में एक मुट्ठी माँटी व एक चुटकी अक्षत का हुआ संकलन



बलिदानी रमाशंकर को नमन, अमृत कलश में एक मुट्ठी माँटी व एक चुटकी अक्षत का हुआ संकलन


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मेरी माटी मेरा देश, वन्देमातरम तथा भारत माता के गगनभेदी जयघोष के साथ विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम सौसरवाँ में ग्राम-प्रधान हिन्दराज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ सौसरवाँ के सुप्रसिद्ध रामलीला मंच स्थित शिव मंदिर परिसर की पवित्र माटी को अमृत कलश में स्थापित करने के साथ हुआ। इसी के साथ दूसरे अमृत कलश में अन्नदान के लिए भारत माता के जयकारे के साथ 1971 की जंग में शहीद हुए अमर शहीद लांसनायक रमाशंकर पाण्डेय जी के घर पर कारवाँ पहुंचा। जहाँ उनके परिजन व सेवानिवृत्त आनरेररी मेजर श्रवण कुमार पांडेय ने अन्न दान कर पवित्र माटी को नमन किया। इसी के साथ सौसरवाँ एवं कमालुद्दीनपुर में घरघर अमृत कलश ले जाया गया।

इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अजय कुमार राय ने विस्तार से प्रकाश डाला। यात्रा का संचालन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य योग पुरस्कार विजेता प्रधाननध्यापक रामनिवास मौर्य ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हिन्दराज कुमार, नागेन्द्र सिंह, सुबाष सिंह, जगदम्बा पाण्डेय, ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शिवदान चौहान, सरोज पांडेय, प्रदीप सिंह, आशुतोष कुमार सहित प्राथमिक विद्यालय सौसरवाँ व आदर्श जूनियर हाईस्कूल कमालुद्दीनपुर के बच्चे राष्ट्रीय ध्वज के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन समवेत स्वर में राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post