रेलवे का इंगल चुरा कर जा रहा चोर गिरफ्तार
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अन्तर्गत बरहदपुर कुटी के पास से रेलवे का इंगल चुरा कर जा रहे चोर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बरहदपुर कुटी के पास बोरे में रेलवे लाइन का इंगल चुरा कर ले जा रहे चोर की घेराबंदी करके पकड़ा गया। उसने अपना नाम सूरज चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान उम्र 22 वर्ष पता अन्नूपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना बताया। इस अभियान में उपनिरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव मय हमराह हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा, कांस्टेबल गंगाराम, नीलेश मिश्रा, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।
Post a Comment