70 बार रक्तदान कर चुके करहाँ-मऊ के युवा का उत्तराखण्ड में हुआ सम्मान



70 बार रक्तदान कर चुके करहाँ-मऊ के युवा का उत्तराखण्ड में हुआ सम्मान



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड अन्तर्गत करहाँ-मऊ के मूल निवासी औऱ उत्तराखण्ड प्रान्त के हरिद्वार व देहरादून में रहकर 'ब्लड बून संस्था' के माध्यम से समाजसेवा करने वाले डॉक्टर पीयूष कुमार मौर्य को 70 बार रक्तदान करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार को राज्यपाल उत्तराखण्ड सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।

देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री उत्तराखण्ड सरकार धन सिंह रावत, महापौर देहरादून सुनील उनियाल, विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री खजान दास, विधायक बृजभूषण गैरोला की उपस्थिति में उक्त सम्मान दिया गया।

बता दें कि डॉक्टर पीयूष कुमार मौर्य करहाँ निवासी मिट्ठू राम मौर्य के बड़े पुत्र हैं। पिता समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हैं। जबकि छोटे पुत्र राहुल मौर्य करहाँ में ही रहते हैं। पीयूष मौर्य पिछले 14-15 वर्षों से उत्त्तराखण्ड के हरिद्वार, देहरादून और रुढ़की आदि स्थानों को अपनी कर्मभूमि बनाकर चिकित्सा संबंधी व्यवसाय करते हुए रक्तदान करते चले आ रहे हैं। "ब्लड बून" नामक एनजीओ के माध्यम से लगातार रक्तदान महादान को बढ़ावा देते हैं तथा अनेक रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहते हैं। पत्नी शालिनी मौर्य लैंसडाउन में एसडीएम हैं। उनका दो वर्ष का महत्व मौर्य नाम का पुत्र है।

सम्मानित करने की खबर पाकर करहाँ परिक्षेत्र के लोग काफी गर्व का अनुभव कर रहे हैं। डॉ. कुँवर अनुराग सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, विजय सिंह, विजय कुमार यादव, वी.के. श्रीवास्तव, रवि सरोज, श्यामविहारी जायसवाल, रामदरश यादव, ममता सिंह, रिजवानउल्लाह खां आदि ने कहा कि लोग जीवन में एक बार रक्तदान करने से डरते हैं जबकि हमारी ही धरती के लाल ने 70 बार रक्तदान करके तमाम लोंगो के लिए प्रेरणा का सबब बन गए हैं। पीयूष मौर्य की सेवाभावना को सम्मान मिलना हमारे लिए खुशी औऱ गर्व की बात है। इस तरह के नेक काम में अन्य लोंगो को भी आगे आना चाहिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post