स्वच्छता ही सेवा के तहत चला कचरा मुक्त भारत अभियान



स्वच्छता ही सेवा के तहत चला कचरा मुक्त भारत अभियान

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जन्मजयंती के एक दिन पहले एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के बाद चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कचरा मुक्त भारत अभियान में आम एवं खास सभी लोंगो ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में थाना परिसर, करहाँ स्टैण्ड एवं रेलवे क्रासिंग पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया एवं लोंगो को जागरुक भी किया गया। इस अवसर पर कोतवाली के सभी महिला-पुरुष पुलिस स्टाफ सफाई अभियान में लगे रहे।

ब्लॉक परिसर में सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संजय कुमार पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य सिंह सहित तमाम कर्मचारियों के द्वारा सफाई की गई।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत बरहदपुर शिव मंदिर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा रामसरन चौहान की अध्यक्षता में चलाये गए सफाई अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह शामिल हुए। जिला मंत्री युवा मोर्चा राघवेंद्र सिंह, युवा मोर्चा जिला महामंत्री श्याम चौबे, जिला कार्य समिति सदस्य जनार्दन शर्मा, मुन्ना सिंह ग्राम प्रधान कन्हैया सिंह, चंद्रभूषण चौहान सहित अन्य पदाधिकारी पूरे परिसर को चमकाने में लगे रहे। इसी प्रकार कस्बे के विभिन्न स्थानों पर वृहद स्वच्छता अभियान के तहत लोंगो ने झाड़ू, फावड़ा, तसला, कूड़ेदान आदि उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post