तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी मु.बाद गोहना के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु व दुर्गा पूजा व आगामी दशहरा त्यौहार के दृष्टीगत अपराधियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में दिनांक 19.10.2023 को पुलिस वालों ने मुखबिर खास द्वारा बताये गयी जानकारी के आधार पर कोलौरा स्थित रेलवे अंडरपास से दो अभियुक्तों को कट्टे सहित गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

बता दें कि गुरुवार को मुखबीर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मडैया चट्टी से आगे कमालपुर कोलौरा के पहले रेलवे अण्डर पास पर पहुंच कर संदिग्धों पर नजर जमाये रखा। कुछ देर बाद ही कमालपुर कोलौरा की तरफ से दो व्यक्ति पैदल आते हुए दिखायी दिये, जिन्हे देखते ही पुलिस वाले अण्डर पास के आस-पास ही छिपकर आने वाले व्यक्तियो के नजदीक आने का इन्तजार करने लगे। दोनो व्यक्तियो के अण्डर पास में आने पर पुलिस वालो द्वारा रोका गया तो एकाएक पुलिस वालो को देखकर वह सकपका कर पीछे मुड़ कर भागना चाहे। इतने में हमराही कर्मचारी गण की मदद से कुछ कदम जाते जाते दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता एवं भागने का कारण पूछा गया तो पहले ने अपना नाम मोहम्मद साहिल कुरैशी पुत्र स्व. इस्तेयाक अहमद कुरैशी निवासी सैद गुरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र लगभग 22 वर्ष व राहिल कुरैशी पुत्र स्व. इश्तेयाक अहमद कुरैशी निवासी सैद गुरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र लगभग 20 वर्ष बताया। जामा तलाशी ली गयी तो दोनो के पास से एक एक नाजायज तमंचा 315 बोर एवं दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से बरामद अबैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मागा गया तो दिखाने में नाकाम रहे। चूकि पकडे गये व्यक्तियो का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है इसलिए पकड़े गये व्यक्तितों से अपराध का बोध कराते हुये गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post