आपसी रंजिश में मारपीट व चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत

आपसी रंजिश में मारपीट व चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। रानीपुर थाने के दतौली गांव में गुरुवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर हुए कुछ तू-तू मैं-मैं के बाद विकास सिंह उर्फ राजा के घर 20-25 की संख्या में लाठी डंडा के साथ गाली-गुप्ता देते हुए एक पक्ष के लोंगो ने मारपीट की जिसमें बुरी तरह घायल होते विकास उर्फ राजा पुत्र स्वर्गीय अनिल सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष के चाकू से घायल ग्रामनिवासी राम आशीष कश्यप पुत्र तूफानी कश्यप उम्र लगभग 50 वर्ष को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

घटना रात्रि 8 बजे के आसपास मैच देखने के दौरान हुई जब किसी बात पर दोनों पक्षो में हुई कहासुनी के बाद थप्पड़ चले। इसके बाद पीड़ित पक्ष के कई लोग आरोपी राजा के घर लाठी-डंडे के साथ पहुंचे। वहां हुई पुनः गाली-गलौज और मारपीट के दौरान चाकू चलने से रामअशीष घायल हुआ जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। रानीपुर अस्पताल पहुंचने पर इसकी पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने की। आरोपी विकास सिंह उर्फ़ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष दल प्रताप सिंह मय हमराह मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया और आवश्यक जांच-पड़ताल में जुट गए। इसी के साथ दोनों पक्षो के घर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। मृतक के पिता तूफानी कश्यप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामवासियों के मुताबिक यह पुराना विवाद प्रथम दृष्टया आशनाई का प्रतीत होता है जिसमे दो महीना पहले भी मारपीट और पुनः सुलह समझौता हुआ था। तबसे लेकर अबतक उस रंजिश के चलते तनातनी बनी हुई थी जो एक भयंकर परिणाम के रूप में तब्दील हुई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उसी समय सही कारणों का पता लगाकर समुचित समाधान निकाल दिया गया होता तो इस तरह की घटना शायद नहीं होती।

Post a Comment

Previous Post Next Post