मारपीट कर किया घायल, दर्ज हुआ केस
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सहूआरी गांव में काटकर रखी गई धान की फसल में पानी चलाने के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर गांव के दो सगे भाइयों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है। सहुआरी गांव निवासी अनिल यादव पुत्र त्रिवेणी यादव का आरोप है कि मंगलवार को वह अपनी धान की कटाई कर फसल खेत में रखा था। इस बीच बगल के ही चकदार मनोज यादव और प्रमोद यादव ने ट्यूबवेल से पानी चला कर धान की फसल को गीला कर दिया। विरोध करने पर दोनों ने उसे रॉड और डंडा से मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटे लगी है। इस बीच कुछ लोग पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Post a Comment