सेक्रेड हर्ट स्कूल सुरहुरपुर में मतदाताओं को जोड़ने हेतु आयोजित हुई कार्यशाला


सेक्रेड हर्ट स्कूल सुरहुरपुर में मतदाताओं को जोड़ने हेतु आयोजित हुई कार्यशाला



करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के सुरहुरपुर स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई की एक कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें वोटर चेतना महाभियान के अंतर्गत वोटरों को जोड़ने संबंधी जानकारी दी गयी।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से संबंधित फार्म 6, 7, 8 के बारे में बताया। उन्होंने लोकसभा के आगामी चुनाव को लेकर मतदाता बढ़ाने की क्रमवार प्रक्रिया समझाई। कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो मतदाता सूची में होना चाहिए, वह छूटना नहीं चाहिए।

कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि छोटू प्रसाद रहे तो अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने की जबकि संचालन सुशील चौबे ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जनार्दन शर्मा,  प्रियंका पांडेय, बबलू बरनवाल, दया प्रकाश सिंह तोमर, ओंकार सिंह, प्रद्युम्न प्रताप, प्रेमचंद चौरसिया, चंद्रभूषण चौहान, भैरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post