मु.बाद में बताया गया साइबर क्राइम से बचने का उपाय
करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान के क्रम में बुधवार को साइबर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज और उच्च माध्यमिक विद्यालय धौरहरा में साइबर अपराध जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त साइबर टीम द्वारा कालेज आदि जगहों पर भी महिलाओं छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में बताया गया । साइबर टीम ने जन जागरूकता के क्रम में बताया कि आम तौर पर साइबर अपराधी किसी भी अधिकारी कर्मचारी चाहे वह बैंक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारी बनकर आपसे ओटीपी मांगते हैं तो यह किसी भी हाल में किसी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल का नंबर या ओटीपी शेयर ना करें। कहा कि लॉटरी निकालने या मोबाइल का सिलेक्शन पर गिफ्ट देने के अलावा नौकरी का झांसा देकर आपके बैंक अकाउन्ट की डिटेल, आधार कार्ड आदि की डिटेल मांगते है। ऐसी किसी भी कॉल को तवज्जो न देते हुए किसी भी प्रकार की निजी सूचना किसी के साथ शेयर ना करें। मोबाइल पर किसी भी अंजान लिंक को क्लिक न करें और ना ही इसमें दिए गए किसी भी सूचना या नियमों को पालन करें अन्यथा बैंक खाता से अटैच मोबाइल नंबर को हैक कर साइबर अपराधी आपके अकाउंट से रकम खाली कर सकते हैं। आगे बताया कि फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सअप के माध्यम के अनजान व्यक्ति की वीडियो काल आती है तो इसे कतई रिसीव न करें अन्यथा आपका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल कर सकते हैं। टीम ने साइबर फाइनेंशियल फ्राड व सोशल मीडिया सम्बन्धी फ्राड आदि के बारे में जागरुक किया गया।
इस दौरान साइबर प्रभारी अब्दुल रब, महिला कांस्टेबल प्रियांका मिश्रा, कंचन पाण्डेय, प्रिया सिंह, काजल सिंह, उप निरीक्षक वैभव तिवारी, हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा, कांस्टेबल गंगा राम, ओमप्रकाश, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Post a Comment