सीएचसी में मंत्री अनिल राजभर ने बाटें आयुष्मान कार्ड व वृद्धाश्रम में वृद्धों का किया सम्मान



सीएचसी में मंत्री अनिल राजभर ने बाटें आयुष्मान कार्ड व वृद्धाश्रम में वृद्धों का किया सम्मान


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के दो स्थानों पर रविवार को प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री अनिल राजभर का कार्यक्रम रहा। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में प्रतीकात्मक रुप से पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धो को सम्मानित किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

बता दें कि सबसे पहले मुहम्मदाबाद गोहना सीएससी में मंत्री जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सरकार की चलाई गई आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ के बारे में चर्चा की। बताया कि अब पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को भी आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके तहत सूची में शामिल पात्र लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त करें। मंत्री अनिल राजभर ने निरीक्षक दिनेश चंद्रा व डॉक्टर संतोष यादव के संयोजन में अपने हाथ से पांच आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने बताया कि ब्लॉक अन्तर्गत कुल 11380 आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्य अगले दिन से बटनें शुरू हो जाएंगे।

दूसरा कार्यक्रम जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाआश्रम में था, जहां मंत्री जी ने 100 साल से अधिक के वोटर वृद्धो को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था में रह रहे वृद्धो को फल-वस्त्र तथा मिठाई देकर सम्मानित किया। वृद्धाश्रम के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने भी फल और अंगवस्त्र प्रदान कर वृद्धो को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

उक्त दोनों कार्यक्रमों में जिला भाजपा अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना पूनम सरोज, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजयनरायन शर्मा, जिला उपाध्यक्षद्वय संतोष सिंह व अनिल श्रीवास्तव, विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना राजभर, जिलामंत्री भारत भीम जनार्दन, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश राजभर, मंडल अध्यक्षद्वय मुहम्मदाबाद गोहना व करहाँ रामशरण चौहान व ओंकार सिंह, पूजा राय, रामकुंवर यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post