मेगा आउट रिच कैम्प में कृषि एवं व्यावसायिक ऋण बढ़ाने की किया अपील
करहां, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद विकास खंड अन्तर्गत करहां बाजार स्थित यूनियन बैंक में मेगा आउट रिच कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें ग्राहकों से अपने व्यवसाय एवं कृषि उपज को बेहतर करने के लिए ऋण लेने की अपील की गई।
बैंक की स्थानीय शाखा में आयोजित ग्राहकों की बैठक को संबोधित करते हुए आरडीओ ऋषिकेश डीघी ने कहा कि हमारे ग्राहक अपनी आर्थिक उन्नति के लिए कृषि एवं व्यावसायिक लोन लेने में संकोच न करें। हम सभी आपकी सेवा में निरंतर तत्परता से हाज़िर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाखा प्रबंधक शिवेंद्र किशोर ने कहा कि सरकार की नीति है कि किसी भी किसान और व्यवसायी को आगे बढ़ने में धन की कमी न आये। जो लोग क्रियाशील हैं उन्हें सरकार और गैरसरकारी संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए। इसी क्रम में हम भी किसान एवं व्यापारियों के हितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
कार्यक्रम उपशाखा प्रबंधक वीरेंद्र सिंह व बैंककर्मी इलियास हुसैन, विनय कुमार व रमेश भारती आदि के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस बैठक में प्रमुख रूप से श्रीकांत सिंह, रविभूषण प्रताप सिंह, नरेंद्र मद्धेशिया, मकबूल अहमद, आशीष प्रताप, चंदन राव, एखलाक अहमद, दीना चौरसिया, संजय सिंह, दीपक चौरसिया आदि ग्राहकगण उपस्थित रहे।
Post a Comment