गरीब छात्रों को मुफ्त में मिलेगी कोचिंग में शिक्षा
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के बनियापार गांव स्थित वाइलेलिटी एकेडमी संस्थान में रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मेडल ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया। साथ ही अत्यंत गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग की शिक्षा देकर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कराया जाएगा।
वाइलेलिटी अकादमी में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में कुल 38 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें शामिल सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तो वहीं कैप्टन छात्रों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया जाएगा। संस्था के प्रबंधक हाजी मुमताज़ अहमद ने कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा कराने का उद्देश्य मेघावी छात्रों की परख कर उनका एडमिशन निशुल्क करना एवं गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करना है। इस परिक्षा में कक्षा 8वीं, 9वी, 10वीं, 11वी, 12 वीं तथा 12वी उत्तीर्ण छात्रो ने प्रतिभाग किया। कहा कि पैसे के अभाव में जिन लोगों के बच्चे कोटा राजस्थान में नीट या आईआईटी की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए यह संस्थान काफी महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर वाइटेलिटी के संस्थापक मौलाना अब्दुल अजीज, निर्देशक, उपनिदेशक रजनीश यादव और शिक्षक शशिशेखर पाण्डेय, ललित भारद्वाज, दीपक चौहान, हिमाशु गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment