करहाँ के मठ गुरादरी पर गंदगी का अंबार, दर्शनार्थियों में नाराजगी
छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा के बाद जमा कूड़े-कचरे की नहीं हुई सफाई
करहाँ (मऊ) : विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत करहाँ बाजार के सुप्रसिद्ध और पुराने वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम पर गंदगी का अंबार लगा है। जिसे देख मठ पर दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियों में नाराजगी व्याप्त है। लोगों ने इसकी सफाई व्यवस्था शीघ्रातिशीघ्र करने के लिए मंदिर प्रशासन, संबंधित अधिकारियों एवं स्वयंसेवियों से गुहार लगाई है।
बता दें कि अभी हाल ही में गुजरे लोक आस्था के महान छठ पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा पर लगे भव्य मेले के कारण यहां हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी। छठ पर्व एवं मेला के आयोजन के बाद मठ के अंदर एवं बाहर भारी कूड़ा कचरा इकट्ठा हो गया है। जिसे यहां पर रहने वाले सैकड़ो बंदरों के द्वारा इधर-उधर गंदे तरीके से बिखरा दिया गया है। अभी हाल ही में यहां दर्शन करने आए एक माननीय भी गंदगी से दुखी नजर आए। इतनी गंदगी के बावजूद मंदिर प्रशासन, ब्लॉक के अधिकारीगण एवं समाजसेवी संगठन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरा आघात लगा रहा है और वह यहां की सफाई व्यवस्था से खासे नाराज एवं दुखी हैं।
गुरादरी मठ एवं बाबा घनश्याम साहब से आस्था रखने वाले राकेश यादव, रविप्रकाश सिंह, सुनील मद्धेशिया, चंदतकान्त कुमार, विंध्याचल तिवारी, लोकधारी चौहान, रितेश वर्मा, शकुन्तला देवी, पिंटू शर्मा, राजू सिंह, अजय शर्मा, गीता देवी, छोटू सिंह आदि ने मंदिर प्रबंध तंत्र, विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारियों, ग्राम पंचायत के मुखिया एवं स्वयंमसेवी व समाजसेवियों से कूड़ा निस्तारण की मांग की है।
Post a Comment