करहाँ पहुँची धम्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

करहाँ पहुँची धम्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत


करहाँ/मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए सारनाथ से निकलकर लुंबिनी तक जाने वाली बौद्ध भिक्षुकों की धम्म यात्रा सोमवार पूर्वाह्न मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के करहाँ बाजार पहुंची। यहां स्थित गुरादरी मठ के रविदास मंदिर पर यात्रा में शामिल बौद्ध भिक्षुकों का भव्य स्वागत किया गया साथ ही भोजन विश्राम कराया गया।


बौद्ध भिक्षुकों का करहाँ बाजार में स्वागत करने वाले प्रमुख लोंगो में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम बिहारी जायसवाल, डॉक्टर आफताब आलम गुड्ड, चकजाफ़री ग्राम प्रधान धीरेन्द्र प्रताप खरवार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, गलिबपुर ग्रामप्रधान भीम टण्डन आदि मौजूद रहे। उपस्थित जनसमूह को बौद्ध भिक्षुकों ने उपदेश व आशीर्वचन प्रदान किया।



धम्म यात्रा में अनुयायी बौद्ध भिक्षुओं के साथ ध्वज पताका लेकर रास्ते में पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे। पूर्व मंत्री व मुहम्मदाबाद गोहना के वर्तमान विधायक राजेन्द्र कुमार, डॉक्टर सोचन भारती, रामानन्द, अनिल कुमार, डॉक्टर गोरखनाथ, बहादुर प्रसाद, दिनेश कुमार, महेंद्र भारती, चंद्रशेखर भारती, भीम सागर, प्रभाकर भारती शंकर राम आदि रविदास मंदिर गुरादरी पर यात्रा में शामिल बौद्ध भिक्षुको के भोजन व विश्राम की व्यवस्था में लगे नजर आए। यह यात्रा अपराह्न करहाँ से चलकर मुहम्मदाबाद गोहना स्थित बौद्ध विहार पहुंचेगी जहाँ स्वागत, भोजन व विश्राम की भव्य व्यवस्था की गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post