पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रेलिंग से टकराया बुलेट सवार युवक, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
करहाँ, मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 272.9 किमी प्वाइंट पर याकूबपुर के पास बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे रेलिंग से टकराकर एक बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मखहनिया कुआ मेडिकल शाप आर्या कुमार रोड पटना बिहार निवासी श्रीकांतो मित्रा 24 वर्ष पुत्र गौरव मित्रा अपनी बुलेट से एक्सप्रेसवे के माध्यम से कहीं जा रहा था। इसी दौरान 272.9 किमी के याकूबपुर प्वाइंट के पास बुलेट अनियंत्रित होकर किनारे लगी स्टील की रेलिंग से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई। प्रथम दृष्टया यह भी लग रहा था कि कोई गाड़ी पीछे से धक्का मार दी हो और बुलेट अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई हो। सूचना पाकर एक्सप्रेसवे पर चलने वाले सिक्युरिटी दस्ते ने थाने को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे रानीपुर थानाध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Post a Comment