डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर किया गया नमन
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अन्तर्गत घुटमा-करहां में डॉक्टर अंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर नमन किया गया। इस दौरान लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के वर्तमान विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अद्वितीय प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उनका जीवन समाज के दलित एवं शोषित वर्ग के लिए समर्पित रहा। उन्होंने आजादी के उपरांत संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई और देश को एक नई दिशा दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर भारती व अध्यक्षता डॉक्टर सोचन भारती ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव, अमान अहमद, महाप्रधान राजेश भारती, रामानन्द, श्याम बिहारी जायसवाल, दिवाकर यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment