युवा सेक्रेटरी अजय कुमार रायको मिला सम्मान, लोंगो ने दी बधाई

युवा सेक्रेटरी अजय कुमार राय को मिला सम्मान, लोंगो ने दी बधाई



करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अंतर्गत सौसरवां, दरौरा, दतौली और नगदोपुर ग्रामसभा के ग्राम सचिव अर्थात ग्रामविकास अधिकारी सेक्रेटरी अजय कुमार राय को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने सम्मानित किया है। उन्हें इस आशय का प्रमाण पत्र देकर उनके द्वारा कराए गए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की गई।

बता दें कि जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले भर में उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम रहा। यहाँ ब्लॉक क्षेत्र के युवा सेकरेरी अजय कुमार राय को यह सम्मान मिला। यह खबर संबंधित गाँवो में जैसे ही पता चली लोंगो में खुशी और गर्व का वातावरण छा गया।

करहां परिक्षेत्र से संबंधित पूर्व भाजपा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी अखंड प्रताप सिंह, अतुल सिंह, सौसरवां ग्रामप्रधान हिन्दराज कुमार, प्राथमिक विद्यालय के राष्ट्रपति व राज्य योग पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व वर्तमान प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य, नागेंद्र सिंह, आशुतोष पांडेय, दरौरा ग्रामप्रधान मोहम्मद अशफाक अहमद, मनोज पासवान, हरेंद्र सरोज, दतौली ग्रामप्रधान प्रमोद कुमार गौतम, अविनाश सिंह, शमशाबाद ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव, दिनेश सरोज सहित नगदोपुर एवं उनके पैतृक गाँव के अनेक लोंगो ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post