शमशाबाद निवासी निर्भय सिंह के राजस्व निरीक्षक पद पर चयन से हर्ष
बता दें कि निर्भय सिंह जनता इंटर कालेज रानीपुर के पूर्व प्रतिष्ठित इंग्लिश प्रवक्ता स्वर्गीय सीताराम सिंह के पौत्र एवं उनके सबसे छोटे बेटे रामजी सिंह के छोटे सुपुत्र हैं। बचपन से ही पढ़ने-लिखने में मेधावी निर्भय को बदली परिस्थितियों में आर्थिक दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने आजमगढ़ में रहकर ट्यूशन व कोचिंग पढ़ाते हुए अपनी तैयारी जारी रखी। परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए आज राजस्व निरीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं। हालांकि उनका लक्ष्य बड़ा है और आगे भी वह बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करते रहेंगे लेकिन बेरोजगारी और प्रतिस्पर्धा की इस कठिन दौर में यह सफलता भी कम मायने नहीं रखती।
चयन का समाचार प्राप्त होते ही परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ निर्भय क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम पहुँचकर बाबा घनश्याम साहब की समाधि पर मत्था टेका एवं महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पिता रामजी सिंह, भाई विजय सिंह, बहन प्रीति सिंह, माताजी सहित परिवार के अतुल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, अजय सिंह, आशीष सिंह, सतीश सिंह, सोनू सिंह आदि बेहद खुश हैं। ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों की तरफ से लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। करहां जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह, इन्द्रदेव सिंह, प्रदीप सिंह, एडवोकेट बालेन्द्र भूषण प्रताप सिंह, ग्रामप्रधान रामजीत यादव, राहुल सिंह भाई ठाकुर, रतनलाल सिंह सहित अनेक लोंगो ने मुंह मीठा कराके शुभकामनाएं दी हैं।
Post a Comment