ग्राम देवता डीह बाबा की उतारी गई महाआरती


ग्राम देवता डीह बाबा की उतारी गई महाआरती



करहाँ, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अन्तर्गत सौसरवाँ गाँव में एक उत्सव के दौरान ग्राम देवता डीह बाबा के स्थान पर गंगा आरती की तरह भव्य महाआरती की गई।


बता दें कि कार्यक्रम के आयोजक नागेन्द्र सिंह की अपने कार्यस्थल पर माँ आशापूर्णा देवी एवं पैतृक भूमि पर ग्रामदेवता डीह बाबा में बड़ी आस्था है। उक्त उत्सव के दौरान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता एवं आनंद सिंह के सहयोग से राधा-कृष्ण की अद्भुत झाँकी एवं आधा दर्जन किशोरवय विप्रपुत्रो द्वारा दिव्य आरती का कार्यक्रम किया गया।



इस अवसर पर भूषण सिंह, तीर्थराज पाण्डेय, सतीश सिंह, कमलेश पाण्डेय, सुबास सिंह, दिनेश पाण्डेय, बृजबिहारी सिंह, बृजेश यादव, संदीप सिंह, अभिषेक पाण्डेय, आशुतोष तोमर, कृष्णा प्रजापति, चंदन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post