नासिरपुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम


विकसित भारत का दिलाया गया संकल्प, योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण


नासिरपुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के नासिरपुर गाँव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। इसमें विभिन्न वक्ताओं ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला साथ ही अनेक सरकारी योजनाओं के कैम्प लगाकर मौके पर कर्मचारियों ने लोंगों की समस्याओं को सुना। बड़ी सचल एलईडी स्क्रीन पर ग्रामीणों को विकसित भारत की फ़िल्म दिखाई गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम और समापन राष्ट्रगान से हुआ। सरस्वती माता के चित्र पर पूजन-अर्चन, माल्यार्पण सहित दीप प्रज्वनलन किया गया। गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागतम गीत, भाषण एवं विभिन्न मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। सचिव राजेश सिंह, बीओ पीआरडी राणाप्रताप सरोज एवं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि दिनेश मिश्रा ने सबको विकसित भारत का संकल्प दिलाते हुए  प्रधानमंत्री आवास, सम्मान निधि, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया एवं साथ ही अनेक ग्रामीणों का स्वागत सम्मान किया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा की भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने अनेक सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं का क्रमशः उल्लेख किया। जनधन योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस, फ्री राशन, श्रीअन्न मिलेट्स, नंद बाबा पुरस्कार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, कृषि, युवा, खेल, बाल पुष्टाहार आदि योजनाओं का क्रमशः उल्लेख किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा ने सभी ग्रामीणों को जागरूक होकर एक दूसरे को योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर बल दिया। उन्होंने  राज्य और केंद्र की सरकार के सार्थक प्रयासों का स्मरण कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रानीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गांव के विकास की नींव ब्लॉक से शुरू होती है जो तहसील, जिले और राज्य से होते हुए देश स्तर तक जाती है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और माताओं बहनों का आग्रह किया कि वह नीचे से ऊपर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान दें।


कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कुँवर अज़ीत प्रताप ने किया तो आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार मिश्रा बीनू ने किया। इस अवसर पर मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, रानीपुर मंडल उपाध्यक्ष विनोद सिंह, सुबास चौधरी, अक्षत शुक्ला, धनंजय सिंह, चन्नर यादव, सुदर्शन, विजय बहादुर तिवारी, धनंजय मिश्रा, मीरा देवी, सत्यनारायण राम, सुरेश राम, रामबिलास यादव, हरिबंश मिश्र, विद्या देवी, श्रीकांत मिश्रा, शमशेर सिंह, इंदू देवी, बंशी यादव, मुंशी यादव, पन्नालाल यादव, कामता राम, बैजनाथ राम, बंशी यादव, राजवंश मिश्रा, राजकुमार गिरी, बिरजू राम, राजदेव राम, गामा राम आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद सभी ने बड़ी सचल गाड़ी में लगी एलईडी स्क्रीन पर विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का अवलोकन किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post