मठ गुरादरी धाम पर किया गया भव्य और दिव्य दीपोत्सव
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहां स्थित बाबा घनश्याम साहब की तपस्थली गुरादरी मठ व गंगा सरोवर पर सोमवार को सायंकाल 1100 दियों से भव्य दीपोत्सव किया गया। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी विक्की वर्मा, अर्जुन राणा व समाजसेवी अनिल भारद्वाज आदि की अगुवाई में इस दिव्य कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
Post a Comment