करहाँ परिक्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह


करहाँ परिक्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह


करहाँ (मऊ) : भयंकर सर्दी के बावजूद करहां परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों-बाजारों, सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों, प्रतिष्ठानों तथा शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस पूरे जोशो खरोश के साथ मनाया गया। इसमें झंडारोहण, प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम शाम तक बनी रही। उत्साही नौजवानों ने बाइक रैली भी निकाली।


करहां बाजार से लगे सरकारी भवनों, बैंको व विभिन्न संस्थानों व प्रतिष्ठानों में समय से झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने की खबरें प्राप्त हुई हैं।


जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल व हरिपाल जी स्मारक पीजी कालेज दरौरा, एम.शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल माहपुर, बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहां व एपीपीबी स्मृति बालिका इंटर कालेज सुरहुरपुर में विशेष उत्सव आयोजित हुए। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में भी उत्साहपूर्वक नन्हे नौनिहालों संग गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें कंपोजिट विद्यालय माहपुर, प्राथमिक विद्यालय मालव, सौसरवां व नगरीपार तथा जूनियर विद्यालय सुरहुरपुर के कार्यक्रम विशेष उल्लेखनीय रहे। इस अवसर पर गणमान्य आगत अतिथियों ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला और बच्चों को विविध कार्यक्रमो के लिए पुरस्कृत करते हुए मिष्ठान वितरित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post