करहाँ स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर व गुरादरी मठ पर की गई सफाई
मिल जुलकर चलाया स्वच्छ तीर्थ महाभियान, 22 को होंगे विविध आयोजन
करहाँ (मऊ) : अयोध्या धाम में 22 जनवरी को घोषित श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्रीय उत्सव का रूप ले चुका है। इस क्रम में दैनिक जागरण की प्रेरणा से मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर क्षीरसागर व बाबा घमश्याम साहब मठ गुरादरी मठ धाम पर शुक्रवार को सफाई की गई। यह अभियान तीन दिनों तक विभिन्न मंदिरों पर चलाया जायेगा।
क्षेत्र के विभिन्न रामजानकी, हनुमान व वाल्मीकि मंदिरों पर मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी तक भजन कीर्तन आदि के कार्यक्रम चल रहे हैं। सभी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के दिन विशेष कार्यक्रमों एवं दीपोत्सव के लिये तैयार हो रहे हैं।
इसी की तैयारी के तहत दैनिक जागरण के स्वच्छता अभियान में लोग जुड़ रहे हैं। स्वच्छता अभियान की अगुवाई पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना दयाप्रकाश तोमर व रामजानकी मंदिर के पुजारी विजयदास ने की। इस अवसर पर लार्ड बुद्धा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, अमित तिवारी, लार्ड बुद्धा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, अमित तिवारी, गोलू प्रजापति, शिवेश सिंह, लालू तिवारी, प्रमोद सिंह, मातबर मौर्य आदि ने स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई। लक्ष्मी नारायण मंदिर क्षीरसागर व गुरादरी मठ के पुजारी प्रमोद दास व रामदास ने दैनिक जागरण व सफाई अभियान में लगे लोंगो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Post a Comment