करहाँ में निकली भव्य श्रीरामरथ शोभायात्रा, जयश्रीराम का गूँजा जयघोष


करहाँ में निकली भव्य श्रीरामरथ शोभायात्रा, जयश्रीराम का गूँजा जयघोष



करहाँ, मऊ। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत करहाँ में शुक्रवार को एक भव्य श्रीरामरथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे श्रीराम के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिव मंदिर समिति करहां, विश्व हिन्दू परिषद, व्यापार मंडल करहां, बजरंग दल, लक्ष्मी पूजन समिति करहां, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मुहम्मदाबाद गोहना सहित अन्य स्वयंसेवी संगठनों एवं बाजार के उत्साही नौजवानों के साथ यह यात्रा शिव मंदिर करहां से प्रारम्भ होकर करहां मील तक गयी एवं पूरे बाजार व करहाँ गाँव में भ्रमण कर पुनः शिव मंदिर पर विश्राम लिया।


भव्य रामरथ पर बालरूप में विराजमान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण जानकी सहित हनुमान जी की छवि देखते ही बन रही थी। हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके के साथ जयश्रीराम के जयघोष से करहां परिक्षेत्र गुंजायमान रहा। 



इस यात्रा में मुख्य रूप से खंड कार्यवाह धर्मेंद्र सिंह, व्यापार मंडल करहां के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, सह खंड कार्यवाह धीरेंद्र यादव, लक्ष्मी पूजन समिति के अध्यक्ष अजीत चौरसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, पूर्व मंडल अध्यक्ष दयाप्रकाश तोमर, मंडल महामंत्री भूपेंद्र सिंह, गतिविधिक विजयप्रताप सिंह चंदन, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ब्लाक अध्यक्ष रविप्रकाश सिंह तोमर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अबुल फ़ैज़ खां, अक्षत कलश यात्रा रामरथ के संचालक जगदम्बा पांडेय, सुरेशचंद वर्मा, अनिल पटवा, राहुल मद्धेशिया, नखड़ू वर्मा, विशाल सैनी, आकाश सिंह सहित सैकड़ों युवक मौजूद रहे। सब मिलकर जयश्रीराम का गगनभेदी उद्घोष करते हुए नाच-गा रहे थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post