दपेहड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रथम संस्थापन समारोह में 14 किसान हुए सम्मानित

दपेहड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रथम संस्थापन समारोह में 14 किसान हुए सम्मानित


करहाँ, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहाँ-मील पर शनिवार को आयोजित किसानों के प्रगतिशील संगठन दपेहड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नामक एफपीओ के प्रथम स्थापना समारोह में दो ब्लाकों के 14 गाँवों के प्रगतिशील किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआर व एनबीएआईएम के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर उदयभान ने अपने संस्थान से अनुबंध प्राप्त एफपीओ के सफल प्रथम स्थापना दिवस की बधाई दी एवं उपस्थित किसानों से जी-जान लगाकर देश को विकसित बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने का आह्वान किया।

बता दें कि जिले के कुशमौर स्थित एशिया के सबसे बड़े संस्थान आईसीएआर व एनबीएआईएम से एमओयू हासिल कर दपेहड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नामक एफपीओ संगठन का विस्तार मात्र एक वर्ष में दो ब्लॉकों के 14 गाँवों में 540 किसानों तक फैल चुका है। यह सभी लोग जैविक व प्राकृतिक खेती को अपनाकर कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों ने अवधेश, रामअवध, जयश्री राम, जितेंद्र, नसीम खां, दूधनाथ, बद्री प्रसाद, रामजीत, बुद्ध प्रियदर्शी, प्रदीप गौतम, नारायण, सूर्यभान, बरखू चौहान, दुलारे पासवान आदि प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन एफपीओ के निदेशक चंद्रपाल चौहान ने किया। इस स्थापना दिवस समारोह में संजय कुमार, नाथू यादव, राजनरायन मौर्य, विकास सरोज, केदार राजभर, मनोज कुमार, शैलेश चौहान, दुलारे पासवान, चंदन राव आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post