एफपीओ के स्थापना समारोह में कृषि वैज्ञानिकों ने 14 प्रगतिशील कृषकों का किया सम्मान
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां मील पर शनिवार को आयोजित एक संस्थापना समारोह में आईसीएआर एवं एनबीएआईएम के वैज्ञानिकों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये हुए 14 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया। कहा कि अगर इसी तरह नई तकनीकी एवं ज्ञान को आत्मसात कर देश के अन्य किसान भी अपना और अपने कृषक समाज को आगे बढ़ाएं तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा कृषि प्रधान देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा होगा।
जनपद के कुशमौर स्थित आईसीएआर व एनबीएआईएम के प्रधान वैज्ञानिक डाक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि आज हमारे संस्थान से अनुबंध प्राप्त कर जिस एफपीओ के प्रथम स्थापना समारोह में हम सभी उपस्थित हैं इससे वर्तमान में दो ब्लाकों के 14 गांवों के 540 किसान जुड़कर जैविक खेती के गुर को अपना चुके हैं। साथ ही आपस में जागरूकता, प्रशिक्षण, निःशुल्क बीज, खाद, किट व उपकरण वितरण के माध्यम से जैविक व प्राकृतिक खेती के रूप में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। आपस में उत्पादन व बिक्री की प्रक्रिया पर भी आगे बढ़ रहे हैं। यह साधारण से दिखने वाले किसान दैनिक जागरण सहित अनेक किसान सम्मेलनों में असाधारण पुरस्कारों से सम्मानित भी हो चुके हैं।
समारोह में उपस्थित सूक्ष्म जीव ब्यूरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर उदयभान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 2047 तक देश को विकसित करने का संकल्प लिया है वह इन्ही प्रगतिशील किसानों के बलबूते हासिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उक्त कृषि वैज्ञानिकों ने 14 प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्रम व एक-एक अंजीर का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया तथा इन सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन दपेहड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर चंद्रपाल चौहान ने किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले किसानों में बरखू चौहान, सूर्यभान, नारायण, प्रदीप कुमार गौतम, बुद्धप्रियदर्शी, रामजीत, बद्री प्रसाद, दूधनाथ, नसीम खां, जितेंद्र, जयश्री राम, रामअवध, अवधेश, संजय कुमार शामिल रहे।
Post a Comment