मारपीट की घटना में 5 घायल, 5 आरोपित पर मुकदमा दर्ज
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत ढोलना व माहपुर में अलग-मारपीट की घटनाओं में 5 लोंगो के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें पीड़ितों द्वारा कुल 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
पहला मामला ढोलना का है जहां दर्ज केस में माता ज्ञानी देवी ने आरोप लगाया है कि गुरुवार उसके पुत्र आनंद राजभर का मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण वह नसोपुर निवासी राजन व रवि यादव से गाली-गलौज कर बैठा जिसपर वह लोग उसे लाठी-डंडा से मारने लगे। बचाने गए उसके भाई व मेरे दूसरे पुत्र को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरी घटना मंगलवार को माहपुर की है जहां बहू शीला देवी ने गांव निवासी तीन लोंगो पर केस दर्ज किया है जिन्होंने गांव के भंडारे से लौट रहे उसके ससुर घुरफेकन, शिवानंद व सास बहेतिया देवी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया है।
Post a Comment