273 बच्चों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


273 बच्चों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के दरौरा स्थित जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 273 बच्चों का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके उचित परामर्श, हिदायतें एवं दवाईयां दी गयी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि इस संस्था में प्रति वर्ष एक बार योग्य चिकित्सकों की निगरानी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। चूंकि विद्यालय में बैद्धिक क्रियाकलाप होते हैं और एक स्वस्थ्य शरीर में ही एक स्वस्थ्य मन बसता है इसलिए बच्चों एवं उनके अभिभावकों में उत्त्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है। मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए.के. सिंह व नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर एस.एन. पाठक ने कुल 273 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दोनों चिकित्सको का कहना था कि आजकल कम उम्र के बच्चों में भी अनेक बीमारियों के लक्षण पाये जा रहे हैं। खासकर दांत व नेत्र संबंधी विकार प्रमुख हैं। यदि उनकी दिनचर्या, साफ-सफाई व खान-पान पर थोड़ा सा ध्यान रखा जाय तो उन्हें इन परेशानियों से बचाया जा सकता है।

प्रबंधक इंद्रदेव सिंह ने व्यस्ततम समय में से बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुधवार को समय देने के लिए दोनों चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृपानारायण, अजय सिंह, संतोष चौहान, अशोक दूबे, आरती सिंह, देवदत्त कुमार, सरिता सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, श्वेता पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post