किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु कृषि वैज्ञानिकों ने सुझाये उपाय
उक्त विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार मृदा वैज्ञानिक, डॉ. राज बहादुर शस्य वैज्ञानिक, आशुतोष सिंह व अर्पित सिंह सहायक कृषि प्रक्षेत्र एआईसीआरपी आईएफएस के अंतर्गत इन चुने हुए गाँवों में परीक्षण हेतु आये थे। उन्होंने तिलहन में सरसों, दलहन में चना व रवि की फसल में गेहूं के खेतों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान खर पतवार नियंत्रण पर बल दिया। किसानों की मिट्टी की उर्वरता एवं आमदनी बढ़ाने हेतु एकीकृत कृषि प्रणाली के माध्यम खेती करने की सलाह दी। निरोगी काया के लिए आर्गेनिक व नेचुरल खेती की पद्धति अपनाने का सुझाव दिया।
इस दौरान गुड्डू कुमार, विनय कुमार सिंह, बेचन शर्मा, दयाशंकर सिंह, दुखहरण यादव, बाबूलाल सिंह, बंगाली यादव, अनिल यादव, रामा सिंह, रितेश तोमर आदि किसान मौजूद रहे।
Post a Comment