ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, गाली-गलौज व मारपीट का केस दर्ज

ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, गाली-गलौज व मारपीट का केस दर्ज


करहाँ (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत याकूबपुर निवासिनी एक महिला ने अपने पति सहित चार ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, गाली-गलौज, मारपीट, शारिरिक व मानसिक उत्पीड़न सहित जान से मारने की धमकी व आशंका का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

उक्त गांव निवासिनी प्रीति तिवारी ने दर्ज मुकदमे में बताया है कि उसकी शादी 4 मई 2020 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना के विशुनपुर दत्ता के मिथिलेश चौबे पुत्र सतंजय चौबे के साथ हुई। मेरे पिता ने हैसियत के मुताबिक पांच लाख नकद, चार लाख के जेवर, दो लाख रुपये के घरेलू सामान ससुरालवालों को दिया। ससुराल में मेरे पति, सास पूनम चौबे, जेठ बृजेश चौबे व जेठानी वंदना चौबे दहेज से खुश नहीं थे। कुछ ही दिनों बाद वह ताना मारते हुए प्रताड़ित करते हुए पांच लाख रुपये व पल्सर मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। जब मैंने कहा कि मेरे पिता अब इससे अधिक नहीं दे पाएंगे तब मुझे शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

कई बार प्रताड़ना झेलने के बाद अंततः 8 फरवरी को अपने भाई नवीन कुमार त्रिपाठी को सारी बात बताया। मेरा भाई पुलिस की मदद से मुझे 9 फरवरी 2024 को ले आया। अगर मैं नहीं आती तो वह लोग मुझे जान से मार देते। उसने उक्त आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post