आपके सुख-दुख में आपका यह बेटा सदैव तत्पर मिलेगा : शक्ति सिंह
बयालिस के क्षेत्रवासियों ने प्रथम करहाँ आगमन पर किया भव्य स्वागत
करहाँ (मऊ) : लोकसभा घोसी व विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना के अंतर्गत बाबा घनश्याम साहब की पावन धरती करहाँ में सुप्रसिद्ध श्री टॉवर के प्राँगण व भाँटीकला में मंगलवार को अपराह्न भाजपा का जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी शक्ति सिंह पहुँचे। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रथम करहाँ आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में भाजपा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की और महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ गिनाई। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 सीटों के पार पहुँचाने का आग्रह किया। कहा कि आपका यह बेटा करहाँ की धरती पर आज पहली बार जरूर आया है लेकिन आप के सुख-दुःख में सदैव तत्पर मिलेगा।
बता दें कि युवा दिलों की धड़कन शक्ति सिंह के कार्यक्रम में पहुँचने की खबर पाकर करहाँ परिक्षेत्र बयालिस गाँव के तमाम युवक-युवतियाँ उत्साह के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र में वर्तमान में सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश है। युवा जिस तरफ अपना रुख मोड़ लेते हैं उधर कायापलट कर देते हैं- "जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।" मैं इस क्षेत्र एवं देश के युवाओं से आग्रह करता हूँ कि वह यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें।
उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में मऊ के स्थानीय प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली भेजने की अपील की ताकि घोसी और मऊ के सर से काले कलंक का नाश हो सके और क्षेत्र का वास्तविक विकास हो सके। कहा कि यदि सोनिया के लाल, मुलायम के लाल और लालू के लाल जीतेंगे तो पुनः जनता बेहाल हो जाएगी। अगर इन भ्रष्टाचारियों के घरों पर बुलडोजर चलते आगे भी देखना चाहते हैं तो भाजपा की सरकार बनाइये और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के लाल मोदी जी के हाथों को मजबूत करिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व हरिपाल जी स्मारक पीजी कॉलेज के प्रबंधक रविभूषण प्रताप सिंह ने तो संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष व लार्ड बुद्धा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दयाप्रकाश सिंह तोमर व करहाँ भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री चंद्रकांत तिवारी ने किया। करहाँ भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी समाजसेवी व उद्यमी अखंड प्रताप सिंह व पूर्व व वर्तमान करहाँ ग्रामप्रधान पद के प्रत्याशी राहुल सिंह ने स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ आशीष चौधरी, मुहम्मदाबाद गोहना के संघ कार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य श्याम चौबे व राहुल सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के अमित राणा, याकूबपुर ग्रामप्रधान ज्ञानेंद्र सिंह, राज कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स के डायरेक्टर अतुल सिंह, पूर्व सैनिक मनोज सिंह, फ़िल्म अभिनेता प्रमोद टाइगर, चन्द्रभान सिंह, वीरू कुमार, बृजेश सिंह, संतोष सिंह तोमर, वीरेंद्र मद्धेशिया, संतोष सिंह मिंटू, रतन खरवार, रमन सिंह, समरेंद्र प्रताप, वीरेंद्र मद्धेशिया, रवींद्रनाथ, शिवा प्रताप, आशीष प्रताप सिंह, विपुल सिंह, आदित्य चौरसिया आदि सैकड़ो स्त्री-पुरुष व युवा जोश मौजूद रहा।
Post a Comment