नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना पूनम सरोज ने कहा कि तीन दशक से चल रहे महिला आरक्षण बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई लोकसभा सदन में 21 सितंबर 2023 को बिल पास हुआ। ऐसा होने से महिलाओं को 33% आरक्षण मिला जिससे लोकसभा में इनकी भागीदारी 182 हो जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान व संचालन मंडल महामंत्री सुशील चौबे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल, संजय पांडेय, रामअवध, संजय सिंह, बृजेश पांडेय, सौरभ शर्मा, ठाकुर प्रसाद सिंह, जनार्दन शर्मा, प्रद्युम्न प्रताप, श्याम चौबे, अक्षत शुक्ला, सूरज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment