होली मिलन समारोह में 108 लोंगो को महाराणा प्रताप सम्मान से किया गया सम्मानित

होली मिलन समारोह में 108 लोंगो को महाराणा प्रताप सम्मान से किया गया सम्मानित

करहाँ स्थित बाबा घनश्याम साहब मठ गुरादरी धाम पर सम्पन्न हुआ बयालिस क्षत्रिय बिरादरी का होली मिलन

राजापुर के सम्मानित नागरिक संजय सिंह को घोषित किया गया महाराणा प्रताप सेना का ब्लॉक अध्यक्ष


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के करहाँ स्थित बाबा घनश्याम साहब की तपोस्थली गुरादरी मठ पर वृहस्पतिवार को महाराणा प्रताप होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें होली की धुनों के बीच सबने चंदन व फूलों से होली खेली व एकदूसरे से गले मिले। कार्यक्रम के अंतर्गत 108 स्वजनों को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजापुर के सम्मानित नागरिक संजय सिंह को महाराणा प्रताप सेना का मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बता दें कि होली मिलन की स्वस्थ्य परंपरा के क्रम में कार्यक्रम के संयोजक पूर्व वायु सैनिक नागेंद्र सिंह व सहयोगियों ने मिलकर सबको यह अवसर प्रदान किया था। उन्होंने इसमें शामिल लोंगो का स्वागत और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ हुई। माँ शारदे के वरदहस्त प्राप्त पुत्रों वरिष्ठ तबला वादक रामजनम सिंह, प्रख्यात गजल गायक अभय सिंह, लोक कलाकार भगवान सिंह पल्लू व तबला स्टार आशुतोष सिंह गोलू ने अपने विविध गीतों से उपस्थित लोंगो को भावविभोर कर दिया। राधे संग श्याम खेलत होरी, होली खेलैं रघुवीरा अवध में, खेलें मसाने में होली दिगंबर और अब भारत में आवा बिहारी प्रभु के होली गीतों पर लोग झूमते-नाचते-गाते और होली खेलते नज़र आये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप सेना के प्रांतीय प्रभारी अनिल सिंह, सभाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत्त शिक्षक जयजय सिंह, विशिष्ट अतिथिद्वय महाराणा प्रताप सेना के प्रांतीय संयोजक सूर्यभान सिंह व पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने मुहम्मदाबाद गोहना के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में शामिल उत्कर्ष सिंह, पूर्व सैनिक व बॉक्सिंग के गोल्ड मेडलिस्ट सभाजीत सिंह, घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ सिंह, ग्रामप्रधान राजापुर बसंत सिंह, पूर्व सैनिक व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि भाँटीकला मनोज सिंह व ग्रामप्रधान याकूबपुर प्रतिनिधि संतोष सिंह को महाराणा प्रताप का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में 50 वरिष्ठजनों एवं 51 युवाओं को महाराणा प्रताप की पुस्तक पराक्रम व शौर्य का प्रतीक भगवा पटका प्रदान कर सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सामाज के अंदर वर्तमान में व्याप्त बुराईयों से ऊपर उठकर एक दूसरे के साथ मिलजुलकर होली मनाने जैसा व्यवहार सदैव करना होगा। हमें लोकतंत्र के समय में राजनैतिक रूप से अपने आपको मजबूत करना होगा तभी हमारी समृद्धशाली विरासत कायम रह पाएगी। हमें अपने अतीत औऱ इतिहास को स्मरण करते हुए वर्तमान समय की चुनौतियों से पार पाना है तथा अपने आप को विकसित भारत की श्रेणी में आगे खड़ा करना है। कहा कि स्वजातीय बंधुओं के लिए महाराणा प्रताप की यह सेना हर जगह खड़ी मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठतम नागरिक व पूर्व शिक्षक जयजय सिंह ने की तो कुशल मंच संचालन कुँवर अजीत सिंह ने किया।

होली मिलन समारोह को विशिष्ट अतिथिद्वय सूर्यभान सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर ए.के. सिंह, किसान नेता राकेश सिंह, पूर्व सैनिक व बॉक्सिंग के गोल्ड मेडलिस्ट सभाजीत सिंह, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता आर.डी. सिंह, महाराणा प्रताप सेना के नवोदित ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराणा प्रताप सेना के रामनाथ सिंह, जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा के प्रबंधक इन्द्रदेव सिंह, साधन सहकारी समिति मालव के अध्यक्ष गुरुप्रसाद सिंह, राजपूत उत्थान संघ के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, भाजपा विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, संघ के खंड कार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह, करहां भाजपा मंडल अध्यक्ष व करहां-नगपुर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह मुन्ना, करहां पूर्व भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अखंड प्रताप, राहुल सिंह, राजीव सिंह, शिवदत्त सिंह, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह सहित सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक, सम्मानित आगत अतिथिगण व उत्साही युवक मौजूद रहे। सबने मिलकर समवेत स्वर में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम, होली गीत व अंत में राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post