सौसरवां प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में योगा टीम व उनके अभिभावक सम्मानित
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के सौसरवां में वृहस्पतिवार को भव्य वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत ब्लाक, जिला, मंडल तथा राज्य स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने वाली विद्यालय की पी. टी. व्यायाम, विशेष प्रदर्शन तथा योगा की टीम और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसमें प्रतिभागी बच्चों को मेडल तथा प्रमाण पत्र व उनके अभिभावकगण को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों में सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य, नाटक, प्रहसन एवं योग मुद्रा का विहंगम प्रदर्शन कर उपस्थित लोंगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डा. संदीप राय ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि सौसरवां के बच्चों ने राज्य स्तर पर जनपद ही नहीं वरन आजमगढ मंडल को गौरवान्वित किया है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। विशिष्ट अतिथिद्वय निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश व वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित करते हुए विद्यालय द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयास की सराहना की।
Post a Comment