सुभासपा एमएलसी बिच्छेलाल राजभर का हुआ भव्य स्वागत, कहा 400 पार पहुंचेगा एनडीए
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के तिलसवां में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी प्रत्यासी बिच्छेलाल राजभर के शुक्रवार सायंकाल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत बिच्छेलाल राजभर ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार में पिछड़ों का हित निहित है। इसलिए आप सभी लोकसभा चुनाव में पिछड़े समाज के बेटे अरविंद राजभर को भारी मतों से जिताकर देश की संसद में पहुंचायें। एनडीए 400 सीटें पार करने वाली है इसमें कोई संदेह नहीं है।घोसी लोकसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के डॉक्टर अरविंद राजभर को प्रत्यासी बनाए जाने पर सैकड़ो महिलाओं-पुरुषों ने उपस्थित नेता का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि घोसी लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा गठबंधन प्राप्त सीट है। उन्होंने अपने द्वारा समर्थित लोकसभा प्रत्यासी को एक लाख वोटो से जितने का दावा किया। मोदी और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज पिछड़े समाज को जोड़कर जो विकास का कार्य बीजेपी कर कही है उससे पूरा पिछड़ा समाज पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट गया है। महाराजा सुहेलदेव के नाम से आजमगढ़ जनपद में विश्वविद्यालय बनाकर आज राजभर समाज का जो सम्मान बीजेपी ने दिया है, हमारे समाज के लोग मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाके उसे सूद समेत वापस करेंगे। समाजवादी पर्टी को पिछड़ों का हक मारने व भ्रष्टाचार वाली पार्टी बताया।
स्वागत करने वाले प्रमुख लोगो में करहां के पूर्व महाप्रधान व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, देवसीपुर ग्रामप्रधान वीरेंद्र राजभर, ओटनी ग्रामप्रधान प्रमोद यादव, कमालपुर-पहाड़पुर ग्राम प्रधान देवंती देवी, अन्नुपार ग्रामप्रधान राजेश राजभर, करहां भाजपा मंडल महामंत्री भूपेंद्र सिंह छट्ठू, शिवबचन राजभर, चंदन सिंह, राजेश पासवान आदि दर्जनों लोंगो उपस्थित रहे।
Post a Comment