पूर्वप्रधान, शिक्षक व प्रतिष्ठित हाज़ी के निधन से निधन से पसरा मातम

पूर्वप्रधान, शिक्षक व प्रतिष्ठित हाज़ी के निधन से निधन से पसरा मातम

करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत जैगवा गांव के लंबे अरसे तक प्रधान रहे विजयपाल सिंह, सुरहुरपुर निवासी प्रतिष्ठित शिक्षक मनोज तिवारी व मुहल्ला बरईपुर के प्रतिष्ठित नागरिक हाज़ी रहमतुल्लाह अंसारी का शनिवार को दुखद निधन हो गया। इन तीनों विभूतियों के निधन से जहां जैगवा व सुरहुरपुर गांवो में गहरा शोक व्याप्त है वहीं मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र में मातम पसरा है।

बता दें कि 74 वर्षीय विजयपाल सिंह जैगवा गांव के लगभग 20 वर्षों तक लोकप्रिय प्रधान रहे। ग्राम प्रधान रहते हुये उन्होंने विकास का कीर्तिमान बनाया। साथ ही दीन, दुखी, गरीबों के प्रति उनके मन में हमेशा विशेष सहयोग की भावना रहती थी। जबकि 56 वर्षीय मनोज तिवारी ने ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अपने ज्ञान के आलोक से हजारों छात्रों में शिक्षा की रौशनी फैलाई। यह लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे। उनके निधन से एक कुशल संचालक, प्रखर वक्ता एवं शिक्षाविद का अवसान हो गया है। 

बरईपुर के सम्मानित नागरिक 81 वर्षीय हाज़ी रहमतुल्लाह अंसारी अपनी कर्मठता, परिश्रम व मृदुल व्यवहार के लिए जाने जाते रहे हैं। वे बेहद सामान्य से परिवार में जन्म लेकर अपने पुरुषार्थ के बलबूते बरईपुर व मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत प्रतिष्ठा पाये। वे अपने पीछे दो पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं। इन तीनों प्रतिष्ठित हस्तियों के कार्य एवं व्यवहार से प्रभावित क्षेत्र के हजारों लोग मर्माहत हैं और इनके निधन से बेहद दुखी व ग़मज़दा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post