रोजा इफ्तार से आपसी भाईचारगी रहती है कायम
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के गद्दोपुर-माहपुर स्थित करहां मील पर शनिवार को सायंकाल रोजा-इफ्तार का आयोजन किया गया। जहां पर सैकड़ों की संख्या में रोजदारो ने रोजा खोलकर आपसी भाईचारगी की मिशाल पेश की एवं मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी।मोहसिन खां एवं सहयोगियों द्वारा आयोजित इस इफ्तार पार्टी में माहपुर मदरसे के नाज़िमें आला हाफिज व मस्जिद-ए-शायरा के मौलाना हाजी इनामुलहक साहब ने कहा कि रोजा रखने वालों को दावत देने से जहां सवाब मिलता है तो वहीं आपसी भाईचारगी कायम रहती है। इस दौरान उन्होंने कहा की रोजा, नमाज हर मुसलमान के लिए फर्ज है।
कार्यक्रम के आयोजक मोहसिन खां ने कहा कि इफ्तार कराने से भाईचारा बढ़ता है। ऐसे इफ्तार आयोजित होते रहना चाहिए जिससे लोगों में खुलूस और मोहब्बत कायम रहे। रमज़ान का पाक महीना बहुत ही बा-बरकत वाला होता है। इस माह में जितनी भी इबादत की जाए समझो कम है। इस पाक रमजान माह में रोज़ा रखने के साथ-साथ जरूरी अरकान को भी पूरा करना जरूरी है।
इस अवसर पर एखलाख अहमद, रिजवान उल्लाह खां, शहजादे खां, मोहम्मद आरिफ़ खां, फैजान खां, आकिब सद्दाम, ओसामा खां, अफसर खां, नूर आलम खां सहित सैकड़ों रोज़ेदार उपस्थित रहे।
Post a Comment