तमंचा व कारतूस सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

तमंचा व कारतूस सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने सोमवार को तमंचे एवं 2 अदद जिंदा कारतूस के साथ एक टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार कर उसे सुसंगत धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया।

मऊ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व मुहम्मदाबाद गोहना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के पहले अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण का अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में कस्बे के कैलेंडर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को इस आशय की सूचना मुखबीर द्वारा प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर बरहदपुर कुटी से खैराबाद जाने वाले मार्ग पर मंदिर के पास से उक्त अपराधी को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम मोहम्मद सलमान निवासी खैराबाद थाना मुहम्मदाबाद गोहना बताया। तलासी के दौरान उसके पास से 1 अदद 315 बोर का तमंचा व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post