ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाये जाने से मिली राहत, जर्जर तार व टूटे खम्भे बदले जाने की उम्मीद
ज्ञातव्य हो कि पिछले एक साल से ओवरलोडिंग के चलते ग्रामीण परेशान रहते थे। धान की रोपाई के समय एक महीने तक ट्रांसफार्मर जलने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी। विद्युत उपकेंद्र से गांव दूर होने के कारण विद्युत कर्मचारी भी कम ही पहुंच पाते हैं। अतः ट्रांसफार्मर जलने या तारों के फाल्ट होने पर ग्रामीणों के द्वारा ही अन्य कर्मचारी बुलाकर मरम्मत करवानी पड़ती थी।
इन सारी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इसी गांव के निवासी करहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना ने ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाये जाने एवं जर्जर तारों को बदले जाने के बाबत पत्र लिखा था। पत्र का संज्ञान लेते हुये अब गांव के परिषदीय विद्यालय एवं हनुमान मंदिर के पास वाले दोनों ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर दी गयी है। ग्रामीण आशा व्यक्त करते हैं कि अब शीघ्र ही जर्जर तारों से भी निजात मिलने की उम्मीद है। हालांकि घरोहिया मोड़ पर एक खम्भे का ऊपरी हिस्सा वर्षो से टूटकर लटका हुआ है जो खतरे का सबब बन सकता है। बाजारवासियों ने इस तरफ संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Post a Comment