गवई फाग और चैता के बीच होली हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न

गवई फाग और चैता के बीच होली हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के करहां बाजार, मठ गुरादरी धाम और क्षेत्र से लगे 42 गांवो में धार्मिक रीति-रिवाज के मध्य गवई होली और चैता के धुनों के बीच हर्षोल्लास पूर्वक होली खेली गई।


"राधे संग श्याम खेलत होली राधे संग", "होली खेलैं रघुवीरा अवध में होली खेलैं रघुवीरा", "खेले मसाने में होली दिगंबगर खेलैं मसाने में होली" सहित पारंपरिक होली गीतों के साथ "पिया परदेशिया ना अइलें हो आयल फ़गुन रस टपकेला" जैसे चैता का गायन अनेक जगहों पर होता दिखा। राजर्षिपुरम दरौरा, शिवमंदिर करहां, माहपुर, नेवादा, देवरिया, हिंडोला व सद्धोपुर में दिन भर ढोलक की थाप पर लोग गाते-नाचते व थिरकते रहे।

नेवादा शिवमंदिर पर नवयुवक दल के सदस्यों ने शिवालय में होली मनाई। लोंगो ने क्षेत्र के विभिन्न देवालयों पर विग्रह संग अबीर-गुलाल-इत्र व फूलों से होली खेली। पिटोखर, भैसहा, भतड़ी, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, भांटीकला, माहपुर, भतड़ी, मालव, सौसरवां, राजापुर, तिलसवां, पडेरूवा आदि गांवों में शांतिपूर्वक होली सम्पन्न हुई।



Post a Comment

Previous Post Next Post